समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडाः- समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया इस चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के द्वारा सभी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताें को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है तथा क्षेत्र के अन्दर नुक्कड़ सभाओं एवं जन सम्पर्क का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोमवार को दादरी क्षेत्र के पाली गाँव में भी एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने की तथा संचालन श्यामवीर प्रधान ने किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुये नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि आज आपके सामने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशीयों के नाम लगभग तय हो चुके है, अब आपको इनमें से ही तय करना है कि आप किसको जिताकर लोकसभा में भेजना है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो वे लोग चुनाव लड़ रहे है जो कभी आपके बीच कभी नहीं आये और न ही उन्हंे इस क्षेत्र की समस्याओं से कोई वास्ता है, केवल ये प्रत्याशी पैसा कमाने के लिए राजनीति का सहारा लेते है और पैसा कमाकर चले जाते है, उन्होंने ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसान, मजदूर और नौजवान की परवाह की है और जब से प्रदेश में सपा सरकार आयी है, विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। नरेन्द्र सिंह भाटी ने लोगों से आवहान किया कि अब घरों से निकलकर चुनाव में काम करें और ऐसे लोगों से सावधान रहें जो क्षेत्र के अमन चैन को बिगाड़ाना चाहते है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की भी सराहना की। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब चुनाव में बहुत आगे निकल गई है, अब कोई भी दल समाजवादी पार्टी को नहीं पकड़ पायेगा। इस कार्यक्रम में दीपसिंह पाल, अजयपाल प्रधान, मौजीराम नागर प्रताप सरपंच, विक्रम सिंह भाटी, इन्द्र प्रधान, वीरेन्द्र खारी, ब्रजपाल राठी, अजीत भाटी, राजेश भाटी, श्याम सिंह भाटी ने अपने विचार रखे तथा इस मौके पर सुमित बैसौया, देवेन्द्र बी0डी0सी0, पहले प्रधान, जयपाल भाटी, रामरतन नागर, बालकिशन भाटी, केशराम भाटी आदि सैकड़ोे लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.