सामुदायिक केन्द्रों में ठहरेंगी फोर्स -डीएम ने सभी सामुदायिक केन्द्रों को बुक करने के निर्देश दिए

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में आने वाली पुलिस फोर्स को सामुदायिक केन्द्रों पर ठहराया जाएगा। इसके लिए सभी थानों को आगाह कर दिया गया है। थानाध्यक्षों द्वारा सामुदायिक केन्द्रों को आरक्षित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आगामी 10 अप्रैल को जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसकी तैयारियां राजनीतिक दलों और जिला प्रशसान व पुलिस द्वारा तेज कर दी गई है। जहां राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया गया है, वहीं प्रशासन और पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान बाहरी जनपदों से आने वाली पुलिस फोर्स को ठहरने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। एडीएम प्रशासन चंद्रशेखर ने बताया कि जिले में मतदान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इसमें पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएससी के जवान भी होंगे। यह पुलिस फोर्स मतदान से एक दिन पहले जिले में आ जाएगी। उन्हें जिले में तीन दिन गुजारना होगा। इसलिए उन्हें ठहरने के लिए सामुदायिक केन्द्रों को बुक करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस फोर्स को भोजन की व्यवस्था जिला पूर्ति विभाग द्वारा की जाएगी।

Comments are closed.