साम्प्रादयिक ताकतों से सर्तक रहे क्षेत्रवासीः- नरेन्द्र सिंह भाटी सपा प्रत्यााशी ने दाखिल किया नामांकन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडाः- समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने ने सूरजपुर में आयोजित एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस जनसभा में बसपा, काॅग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद सहित उनके दर्जनों पदाधिकारीयों ने सपा में शामिल होने की घोषणा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 धनीराम ने की है। संचालन श्यामवीर प्रधान ने किया इस मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि आज देश के अन्दर देश की अखण्डता व एकता को तोड़ने के लिए कुछ राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे है और हिन्दू मुस्लिम के बीच में खाई खोदने का काम कर रहे है, ऐसे दलों से क्षेत्रवासियों को पूरी तरह से सर्तक रहना हो उन्होंने कहा कि हमारे यहाॅं पर भी इस दल के उम्मीदवार के द्वारा भी कई बार क्षेत्र में आपसी सौर्हाद बिगाड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन जनता की सूझबूझ से उनका यह पैतरा भी असफल हो गया। उन्होंने कहा कि ये लोग जाति विशेष की राजनिति में विश्वास रखते है जबकि समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी जाति व वर्गों को लेकर राजनिति की है। इस जनसभा में पूर्व राज्य मंत्री अब्दुल रब ने कहा कि समाज के अन्दर नफरत फैलाने वाले लोगों को यह जनता जबाब देगी और उन्हें अपनी एकता का भी एहसास करायेगी। जनसभा में जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस जनपद के लिए समाजवादी नेतृत्व ने इतनी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है जिनके पूरी होने के बाद यह क्षेत्र विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनायेगा। जनसभा में अशोक चैहान ने कहा कि क्षत्रीय बिरादरी का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। इस जनसभा में जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर ने अन्य दलों को छोडकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुये सभी लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस जनसभा में मुख्य रूप से दीप सिंह पाल, प्रधान सुरेश शर्मा, बलवीर प्रमुख, हाजी ननका, हाजी ताज मौ0, उमरू प्रधान, धर्मपाल प्रधान, भोपाल भाटी, पप्पू प्रमुख, इन्द्र प्रधान श्याम सिंह भाटी, ब्रजपाल राठी, गौरव कसाना, सुमित बैसोया आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.