स्कूली छात्रों ने भरी सपनों की उड़ान
स्कूली छात्रों ने भरी सपनों की उड़ान
– वी आर वन फाउंडेशन ने किया ड्रीम वैल्यू सेमीनार का आयोजन.
– ग्यारहवीं व बारहवीं क्लास के सौ से ज्यादा छात्रों ने लिया सेमिनार में भाग.
लोनी (गाजियाबाद)- स्कूली छात्रों को उनके सपनों से रूबरू कराने के लिए वी आर वन फाउंडेशन ने इलाके के सरकारी स्कूल लोनी इंटर कॉलेज में ड्रीम वैल्यू सेमीनार का आयोजन किया। सेमीनार में छात्रों को उनके सपनों की कीमत और उन्हें साकार करने संबंधी टिप्स को विस्तार से बताया गया। जिसमें ग्यारहवीं व बारहवीं क्लास के सौ से ज्यादा छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यापक व फाउंडेशन के सदस्य इरशाद अली ने पावर पॉइट प्रजेंटेशन के माध्यम से सपने देखने की रचनात्मक शक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये मायने नहीं रखता कि व्यक्ति किस पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है। उसे सपने देखने चाहिए और रणनीति बनाकर उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान इरशाद अली ने महान व्यक्तियों का जीवन परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की और छात्रों को महान हस्तियों से प्रेरणा लेने की बात कही।
यूथ मोटिवेटर व फाउंडेशन के सदस्य मनीष शर्मा ने छात्रों को उनकी अपनी हॉबी को ही करियर बनाने पर जोर दिया। उन्होंनें बताया कि हॉबी एक ऐसी चीज़ है जिसे करते हुए हमें आनंद मिलता है और इस बीच हम ज़रा भी बोरियत या थकान महसूस नहीं करते हैं. इसलिए हॉबी को ही करियर बनाने वाले लोग हमेशा अपने काम को अच्छे से कर पाते हैं।
इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी. एस. नागर ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में सही मार्ग चुनकर सफलता हासिल करने की बात कही। उन्होंनें कहा सफलता तक तो कई मार्ग जाते हैं लेकिन ये मायने रखता है कि हम किस मार्ग को चुनते हैं। कॉलेज अध्यापक प्रमोद कुमार ने छात्रों से सपने को साकार करने के लिए कठिन मेहनत करने को कहा। इस दौरान ग्यरहवीं व बारहवीं क्लास के छात्रों ने अपने सपनों और कंफ्यूजन से संबंधित अनेकों सवाल पूछे।
फाउंडेशन के संस्थापक रहीसुद्दीन ‘रिहान’ ने बताया, फाउंडेशन पिछले कई साल से पिछड़े इलाकों के युवाओं के विकास पर काम कर रहा है। फाउंडेशन के सदस्य युवाओं की शिक्षा व करियर संबंधी समस्याओं को हल करने का हर संभव प्रयास करते हैं।
इस कार्यक्रम में लोनी इंटर कॉलेज के प्रचार्य डी. एस. नागर, कॉलेज अध्यापक प्रमोद कुमार, चांदनी, वी आर वन फाउंडेशन के संस्थापक रहीसुद्दीन ‘रिहान’, सह-संस्थापक मनीष शर्मा, इरशाद अली, दीपशिखा, आमिर, अर्सी सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र शामिल रहे।