ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सडक हादसे में 1 की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी*
Abhishek Sharma
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं। घटना को अंजाम देकर आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जिसमें किराने का सामान लदा था। खराब होने के बाद ट्रक यमुना एक्सप्रेस वे पर खड़ा था। इस बीच रात करीब एक बजे एक अन्य ट्रक उसमें टक्कर मार दी।
खराब ट्रक में सवार मुन्ना लाल, निवासी गोंडा, बब्बू निवासी कैसरगंज जिला बहराइच और लालू घायल हो गए। जबकि फिरोजाबाद के रहने वाले संकेत की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से कैलाश अस्पताल जेवर भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।