दिल्ली : रेल भवन में एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 10 कर्मचारियों को किया होम क्वॉरेंटाइन

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– रेल भवन में आज कोरोना संक्रमित का एक और मामला सामने आने से यह आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारी के संपर्क में आए 10 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया है ।

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने आज बताया कि रेल भवन के तीसरे तल पर स्थित रेलवे बोर्ड कार्यालय में कार्यरत यूएस-1 के पद पर कार्यरत अधिकारी की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कोरोना संक्रमित अधिकारी अंतिम बार 11 जून को रेल भवन मैं ड्यूटी पर आये थे. उन्होंने बताया कि रेल भवन में संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आए रेल भवन के तीसरे तल पर कार्यरत कुल 10 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. वह 25 जून तक घर पर ही रहेंगे।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3947 नए कोरोना केस मिले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,602 हो चुकी है. दिल्ली में 24,988 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 2301 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16,052 कोरोना टेस्ट हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.