ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 11 किसानों का क्रमिक अनशन, महापंचायत से भी नही निकला हल

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के लिए जमीन देने वाले किसान नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं।

 

इसी मुद्दे पर बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों ने महापंचायत की गयी थी। इसमें निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार यानि आज से 11 किसान हर रोज क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। अनशन 10 फरवरी तक चलेगा।

एक दिन महिलाओं का भी अनशन होगा। उसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 11 फरवरी से पल्ला गांव में कॉरिडोर के निर्माण को रोका जाएगा। महापंचायत में पहुंचे मीरापुर विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने इस मसले पर एक सप्ताह में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।

महापंचायत में किसान संगठनों के साथ सपा, बसपा, कांग्रेस और आप समेत राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। महापंचायत का नेतृत्व किसान नेता सुनील फौजी ने किया। विधान परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सरकार और अधिकारी किसानों की मांग सुनने के लिए तैयार नहीं है।

दिल्ली से विधायक मदनलाल ने कहा कि जिस कानून को सरकार ने बनाया है, उसी को लागू कराने के लिए किसान आज धरने पर बैठे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.