11 साल के इंतजार के बाद मिलने जा रहा है अर्थ टाउन के होमबायर्स को अपना घर, जाने क्या है पूरा मामला

Ten News Network

Galgotias Ad

अपने सपनों के आशियाने के लिए संघर्ष कर रहे अर्थ टाउन के होम बायर्स का सपना पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। एनसीएलटी कोर्ट के आदेश के बाद अर्थ टाउन की परियोजना की बागडोर अब रोमा ड्रीम्स संभालेगा। हाउसिंग प्रोजेक्ट GH-04, सेक्टर 1, नोएडा एक्सटेंशन, उत्तर प्रदेश जो कि 11 साल से बंद था उसका आज हर्ष और उल्लास के साथ भूमिपूजन किया गया ।

रोमा ड्रीम्स के बिल्डर आकाश गुप्ता ने बताया की परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। बायर को जल्द से जल्द घरों की चाबी मिल जाय, यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इसके साथ ही एनसीएलटी कोर्ट का यह फैसला भारत में अपने तरह का पहला फैसला है, जिससे बाकी लोगों को भी आत्मविश्वास मिलेगा।

इस पूरे मामले में वकील रहे हरीश तनेजा ने टेन न्यूज़ से बातचीत में बताया की कोरोना कॉल के बावजूद कोर्ट ने लगातार ऑनलाइन हियरिंग करके फ्लैट के बायर्स को राहत पहुंचाने का काम किया है। इसके साथ ही एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है, जिसका मैं भी हिस्सा हूँ। इसके साथ ही हरीश तनेजा ने बताया कि बायर को फ्लैट का पोस्सेशन देने के लिए कोर्ट ने टाइमलाइन भी तय की है। फिलहाल बिल्डर ने प्री कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू कर दिया है और 6 महीने के भीतर बाकी काम भी शुरू हो जाएगा।

होम बायर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सत्या मित्रा ने बताया की अपने घर का हमारा एक सपना था जो कि हमने सन 2010 में देखा था, लेकिन हमें नहीं पता था कि अपने घर के सपने के लिए हमें इतना संघर्ष करना पड़ेगा। अर्थ टाउन के बिल्डर हमें समय पर घर नहीं दिला पाए जिसकी वजह से उन्हें 2016 में जेल भी जाना पड़ा और फिर वहां से हमारा असली सफर शुरू हुआ जिसके बाद हमने रेरा से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चक्कर काटे और आखिर में हमें एनसीएलटी कोर्ट में जाकर समाधान मिला।

आपको बता दें, प्लॉट GH-04, सेक्टर 1, नोएडा एक्सटेंशन में स्थित टाउन ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट 18 एकड़ के प्लॉट पर लगभग 3200 यूनिट वाले बड़े आकार के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में से एक है, जो वर्ष 2016 से अर्थ ग्रुप प्रमोटरों की चूक के कारण अटका हुआ था। लेकिन घर खरीदारों की निरंतर लड़ाई को अंततः 5, अप्रैल, 2021 को आशा की किरण मिली और लंबे समय से लंबित परियोजना को पूरा करने के लिए एनसीएलटी कोर्ट से एक नोड मिला। अब वाराणसी के रोमा बिल्डर्स अपने कंसोर्टियम पार्टनर्स के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।

अपने सपनों का घर पाने के लिए घर खरीदारों के लिए यह पांच साल का लंबा संघर्ष था। उनके संघ ने मशाल वाहक के रूप में जिम्मेदारी ली और धोखेबाज प्रमोटरों को बाहर निकालकर और आरयूडी कंसोर्टियम को अपने नए प्रमोटर के रूप में चुनकर सफल हो गए। टाउन होमबॉयर्स एसोसिएशन का सफल प्रयास हजारों अन्य पीड़ित होमबॉयर्स की आकांक्षाओं को बढ़ाएगा जिनकी परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं और वे अपने सपनों का घर पाने के लिए बहुत पीड़ित हैं।

टाउन होमबॉयर्स अब बहुत राहत महसूस कर रहे हैं और अपनी पसंद के एक विश्वसनीय बिल्डर के माध्यम से इस परियोजना को पूरा करने के लिए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.