देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3.32 लाख के पार, 24 घंटे के अंदर 11502 नए केस, 325 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– भारत कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है और अब यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कोरेाना प्रभावित देश है | देश में कोरोना के मामले 3.32 लाख के पार चले गए |

पिछले कुछ दिनों से देश में हर दिन औसतन 11,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस 332424 हो गए है |

अभी तक कोरोना वायरस के चलते 9520 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से 169798 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 153106 हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 11,502 नए मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हुई |

कोरोना से सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित है तो वह महाराष्ट्र दिखाई पड़ता है. महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 7 हजार 958 हो चुकी जबकि 3950 लोगों को अब तक कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है |

महाराष्ट्र प्रदेश में अभी 53 हजार से अधिक एक्टिव केस है. वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है |

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल और बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ नए सिरे से विचार-विमर्श करेंगे और वायरस के प्रसार की जांच करेंगे। कल दोपहर को पीएम मोदी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों संग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।

इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के एलजी के साथ बातचीत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.