नॉएडा स्टेडियम में 120 फुट लम्बे घाट पर मनेगा छट महापर्व, आज से हुई शुरआत!

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

बिहार और उत्तरांचल के सबसे बड़े पर्व छठ को पर्वों की माला माना जाता है। इस बार नोएडा स्टेडियम में छठ घाट बनाया गया है । नोएडा स्टेडियम में छठ घाट को 120 फुट लंबा और 50 फुट चौड़ा बनाया गया है ।2 दिन तक चलने वाला ये उत्तर प्रदेश और खासकर बिहार में मनाया जाने वाला ये पर्व बेहद अहम पर्व है जो पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।
छठ केवल एक पर्व ही नहीं है बल्कि महापर्व है जो कुल दो दिन तक चलता है। नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है।

 वही प्रवासी महासंघ के महा सचिव सुरेश तिवारी ने कहा कि पिछले बार से ज्यादा इस बार भीड़ होगी
इस बार नोएडा स्टेडियम में छठ घाट को 120 फुट लंबा और 50 फुट चौड़ा बनाया गया है । नोएडा में यह सबसे बड़ा घाट है । क्योंकि इस घाट में पूजा करने के लिए लगभग 15 हजार से 20 हजार के तादाद में लोग आते हैं । एक साथ इस घाट में हजारों लोग अरग लेंगे । नोएडा प्राधिकरण के तरफ से महिलाओं को लिए गंगाजल का व्यवस्था किया गया है । छठ पर्व कैसे शुरू हुआ इसके पीछे कई ऐतिहासिक कहानियां प्रचलित हैं। पुराण में छठ पूजा के पीछे की कहानी राजा प्रियंवद को लेकर है। कहते हैं राजा प्रियंवद को कोई संतान नहीं थी तब महर्षि कश्यप ने पुत्र की प्राप्ति के लिए यज्ञ कराकर प्रियंवद की पत्नी मालिनी को आहुति के लिए बनाई गई खीर दी। इससे उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई लेकिन वो पुत्र मरा हुआ पैदा हुआ। प्रियंवद पुत्र को लेकर श्मशान गए और पुत्र वियोग में प्राण त्यागने लगे। उसी वक्त भगवान की मानस पुत्री देवसेना प्रकट हुईं और उन्होंने राजा से कहा कि क्योंकि वो सृष्टि की मूल प्रवृति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हैं, इसी कारण वो षष्ठी कहलातीं हैं। उन्होंने राजा को उनकी पूजा करने और दूसरों को पूजा के लिए प्रेरित करने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.