गौतमबुद्धनगर में अब तक 122 स्वास्थयकर्मी हुए कोरोना से संक्रमित, एक की मौत
ABHISHEK SHARMA
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने की कोशिश में जुटे अब तक कुल 122 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि जनपद में अब तक 122 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई तथा संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 85 हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कुल 22,605 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 23,655 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।