दिल्ली में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी , 24 घण्टे के अंदर 128 मामले , 1 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस केे मामले भले ही कई राज्यों में तेजी से रिकॉर्ड किये जा रहे हों. लेकिन दिल्ली में अभी फिलहाल कोरोना कंट्रोल में है। हर रोज 100 से 150 ही मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. हर रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी एक से दो ही रिकॉर्ड किया जा रहा है. आज भी कोरोना से दिल्ली में एक मरीज की मौत रिकॉर्ड की गई।

 

24 घंटे में 128 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए तो रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों का आंकड़ा 157 रिकॉर्ड किया गया।

 

दिल्ली में कुल एक्टिव मामले भी अब 1041 रह गये हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या दिल्ली में 10901 हो गई है. कोरोना टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 42,242 रहा जिसमें आरटीपीसीआर 31,234 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 11,008 ने कराया. अब तक कुल 1,20,14,182 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका हैं।

 

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली भर के अस्पतालों में कुल 5751 बेड हैं जिसमें से 405 पर मरीज हैं. बाकी 5346 अभी भी खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में 7392 बेड हैं जिनमें से सिर्फ 37 पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं. इसके अतिरिक्त डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 307 बेड की व्यवस्था है जोकि पूरी तरह से खाली ही पड़े हुए हैं।

 

बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में अभी भी 471 मरीज हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 637 रह गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों को लेकर कंट्रोल रूम को 130 कॉल भी रिसीव हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.