भारत सरकार के स्टार्ट अप इंडिया मिशन में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए एन. आई. ई. टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान के उद्यमिता विकास केंद्र ने आईडियेथन कैंप का आयोजन किया
भारत सरकार के स्टार्ट अप इंडिया मिशन में अपना सम्पूर्ण योगदान देने के लिए एन. आई. ई. टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान के उद्यमिता विकास केंद्र ने आज एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम आईडियेथन कैंप का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री रमन बत्रा ने किया । इस कार्यक्रम में 148 आकांक्षी उद्यमियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के प्रगतिशील विचारों को व्यापार मॉडल में बदलना है इसके लिए संस्थान ने अध्यापकों और उद्यमियों की एक समर्पित टीम तैयार की है जो छात्रों का मार्गदर्शन कर सके । संस्थान का प्रौद्योगिकी व्यापार इनक्यूबेटर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है । इस इनक्यूबेटर में जुडी कंपनियां फ्लैशबी, स्पोर्टिनैशन और रोडटूनौकरी डॉट कॉम भी इन युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन दे रही है । इनक्यूबेटर के महाप्रबंधक श्री रौनक मुस्तफा ने इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जल्द ही दूसरे दौर में विशेषज्ञों के साथ इन छात्रों का सम्मलेन कराने का निर्णय लिया है । श्री रमन बत्रा ने छात्रों को उद्यमिता के लिए जरूरी गुणों के बारे में बताया और कैसे भारत सरकार के सहयोग से इस सफलता को पाया जा सकता है इस बात से छात्रों को परिचित कराया ।
संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ ओ पी अग्रवाल ने इन युवा आकांक्षी उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वास दिलाया कि संस्थान उनके लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराएगा जिससे वे रोजगार की तलाश करने के बजाय रोजगार पैदा कर सकें ।
(डॉ. पी पचौरी)
निदेशक (प्रोजेक्ट्स & प्लानिंग)
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.