दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1544 लोग कोरोना से संक्रमित , 17 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90.04 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मरीज़ 7.31 प्रतिशत हैं और डेथ रेट 2.63 फीसदी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1544 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 1,64,071 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई और कुल मौतों का आंकड़ा 4330 हो गया।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1155 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,47,743 लोग ठीक हो चुके हैं. अब कोरोना के एक्टिव केस 11,998 हैं. होम आइसोलेशन में 5949 मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,841 (आरटीपीसीआर- 5380, एंटीजन- 14,461) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 14,62,845 टेस्ट हुए हैं।
कोरोना संक्रमण की शुरुआत से बीते एक महीने पहले तक दिल्ली टॉप संक्रमित राज्यों में हुआ करती थी, लेकिन अब हालात सुधर गए हैं और राजधानी शीर्ष पांच राज्यों की सूची से बाहर होकर छठे स्थान पर खिसक गई है। यहां अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम नए मरीज बढ़े हैं।
राजधानी में मार्च के पहले सप्ताह में संक्रमण का पहला मरीज मिला था। 15 अप्रैल तक दिल्ली टॉप तीन संक्रमित राज्यों में शामिल हो गई थी। पिछले महीने तक यही स्थिति रही। अगस्त के पहले सप्ताह से ही इसमें सुधार होने लगा। इसके बाद से ही यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जितने मरीज संक्रमित मिलते थे, करीब उतने ही ठीक भी हो रहे थे। इससे नए मामलों में कमी आई।
इस दौरान अन्य राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में संक्रमण के केस तेज गति से बढ़े। नतीजतन, अब ये तीनों राज्य दिल्ली को पीछे छोड़कर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर आ गए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में दिल्ली से तीन गुना ज्यादा मरीज हैं।
करीब चार महीने तक दूसरे स्थान पर रहने के बाद अब दिल्ली छठे स्थान पर खिसक गई है। यहां रिकवरी दर 90 फीसदी है और संक्रमण दर भी सात फीसदी के आसपास है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.