दिल्ली में आग ने दिखाया अपना तांडव रूप , 186 झुग्गियों जलकर हुई खाक , 50 लोगों को बचाया

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली में बड़ा हादसा देखने को मिला । आपको बता दे कि दिल्ली के ओखला फेस 2 स्थित संजय कॉलोनी में आग ने अपना तांडव दिखाया । 186 झुग्गियों में भीषण आग लगी , खासबात यह है कि जब यह आग लगी तब लोग उस झुग्गी में सो रहे थे , अचानक से आग लगने से हड़कंप मंच गया।

 

वही इस मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई , मौके पर पहुँची 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया , साथ ही 50 से ज्यादा लोगों को बचाया । बताया जा रहा है किरात करीब 2 बजे के आसपास आग लग गई, झुग्गियों में लोग सो रहे थे तभी अचानक आग लगी और पूरा इलाका धूं धूं कर जल उठा , देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया।

2 बाजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद से लगातार आग को काबू करने की कोशिश की जा रही थी। काफी बड़े इलाके में यहां, झुग्गियां और कपड़ों के कतरन का गोदाम लोगों ने बनाया हुआ था. 186 झुग्गियां और गोदाम है जिसमें आग लगी हुई है ।

 

आग लगने के दौरान 50 लोग बस्तियों के अंदर फंस गए थे उन सभी को रेस्कयू कर लिया गया है, जबकि अन्य को बचाने के प्रयास जारी रहा। वही एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, उसकी भी खोज की जा रही है।

 

वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है । आज तड़के लगी इस आग ने लाखों की संपत्ति और घरों को तबाह कर दिया. एक बार आग के नियंत्रण में आने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नुकसान का अंतिम अनुमान लगाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.