ग्रेटर नोएडा : सडक हादसों में होमगार्ड के जवान समेत दो लोगों की मौत, 3 अन्य घायल

Ten News Network

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपत गांव के पास आज एक सड़क हादसे में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि लुक्सर जेल से ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहे होमगार्ड के जवान की मोटरसाइकिल एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी । उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे हुयी इस घटना में जवान की मौत हो गई। उसकी पहचान रोहतास नागर के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जुनपद चौराहे के पास आज दो कारों की आपस में टक्कर हो गयी । उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने आनलाइन सामान बुक कराने वाले लोगों के पार्सल में नकली सामान डालकर सप्लाई करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.