जिले में दो नए हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित, अल्फा वन सूची से बाहर, कुल हॉटस्पाॅट क्षेत्र हुए 28

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतमबुद्ध नगर में बीते दिन कोरोना से संक्रमित 12 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। वहीं 26 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव केस 66 हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों की संख्या 28 कर दी है। आज जिले में नए 2 हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाए गए। जबकि पहले 27 क्षेत्रों में से अल्फा-1 को कुछ शर्तों के साथ सूची से बाहर कर दिया है।

जिला प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर 20 एवं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा 1 को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची में जोड़ा है। बताया गया कि हटाए गए हॉट स्पाॅट क्षेत्र में 28 दिनों से कोई मरीज नही मिला है। यह सभी 28 हॉट स्पॉट लॉकडाउन अवधि तक सील रहेंगे।

इससे पहले जिले के सेक्टर-पाई, ईटा, शताब्दी रेल विहार, फॉरटिंथ एवेन्यू गौर सिटी, कुलेसरा, बिश्नौली, व सेक्टर-93ए एल्डिगो में कोरोना के ताजा मामले सामने आए थे। इन क्षेत्रों में सीजफायर और जमात से जुड़े केस पाए जाने से यहां आगे भी मरीज बढ़ने की संभावना है।

ऐसे में जिला प्रशासन ने इन सातों नए क्षेत्रों को हॉट स्पॉट करार देते हुए लॉकडाउन अवधि तक सील कर दिया था। वहीं 2 नए हाॅटस्पाॅट घोषित होने के बाद अब जिले में कुल 28 हॉट स्पॉट हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.