11 राज्यों के 20 लाख बायर्स अब मिल कर लड़ेंगे अपने फ्लैट की लड़ाई, आरआरऍमएफ की पहल

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा। इन दिनों नोएडा समेत देशभर में चल रहे बिल्डर और बायर्स का मुद्दा लगातार सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है। वहीं अब उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों में घर न मिलने से परेशान लाखों बायर्स ने एकजुट होकर बिल्डरों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। इसके लिए आरआरएम फाउंडेशन ने सभी 200 बड़े प्रोजेक्ट के 30 बिल्डरों के बायर्स के एसोसिएशन को एक साथ जोड़ा है। आरआरएमएफ ने बुधवार को सेक्टर- 27 स्थित फॉर्चून होटल में विभिन्न बायर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की गई। जहां बताया कि इन 30 बिल्डरों के देश के विभिन्न हिस्से में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और अब आरआरएमएफ के तहत सभी प्रोजेक्टों के बायर्स सामूहिक रूप से इन बिल्डरों के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेंगे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत विभिन्न राज्यों के बायर्स को घर दिलाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान आरआरएम फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश दत्त ने बताया कि जिस तरह बिल्डर बायर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं वह स्वतंत्र भारत के निवासियों के साथ सबसे बड़ी धोखाधड़ी है। अभी तक विभिन्न बिल्डर्स के बायर्स अलग-अलग अपनी लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन अब हम लोग 30 बिल्डरों के 20 लाख से अधिक बायर्स को एकजुट कर धोखेबाज बिल्डरों के खिलाफ लड़ेंगे। दत्त ने बताया कि हमारे पास कई जानेमाने पेशेवर, उपयोगकर्ता और खरीदारों की एक टीम है जिसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, भारतीय सेना के उच्च रैंक अधिकारी, शिक्षावादी और समाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। आज समाज के विभिन्न तपकों के प्रतिनिधित्व करने वाले लोग एक साथ आए हैं क्योंकि उन्हें एहसास हुआ है कि सिस्टम पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका ह

Leave A Reply

Your email address will not be published.