दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 2154 लोग हुए संक्रमित , 31 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 3 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है , लेकिन 24 घण्टे के अंदर 2 हज़ार से लोग कोरोना की चपेट में आए है , इसके पीछे कारण यह है कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या कम होना , अगर टेस्टिंग की सँख्या रोजाना के मुताबिक होती तो 24 घण्टे के अंदर 3 हज़ार से लोग ग्रसित होते ।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2154 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 3,33,171 हो गई है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 31 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जबकि कोरोना वायरस से कुल 6040 मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि मौतों की संख्या में गिरावट नज़र नही आ रह है ।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2845 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब तक कुल 3,04,561 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अभी कुल 22570 सक्रिय मरीज हैं।
दिल्ली में अभी 14164 मरीज होम आइसोलेशन में है। राजधानी में 24 घण्टे के अंदर कुल 36445 जांच की गई। इसमें 10765 आरटी-पीसीआर और 25680 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 40,26,883 जांच की गई हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.