दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2258 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 34 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर अभी भी जारी है, लेकिन स्वस्थ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ्य मरीजों की संख्या रही है ।
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 2258 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , जिसके चलते दिल्ली में अब तक 287930 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है । वही दिल्ली सरकार के मुताबिक सितंबर महीने में करीब 1 लाख लोग संक्रमित हुए है ।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3440 लोग स्वस्थ हुए, साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार तीसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही। दिल्ली में अब तक 257224 लोग कोरोना को मात दे चुके है ।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 34 मरीजों की मौत हुई है , जिसके चलते दिल्ली में 5472 लोग अपनी जान गवा चुके है ।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सक्रिय मरीज घटकर 25234 रह गए हैं। दस दिन से सक्रिय मरीज लगातार कल कम हो रहे हैं।
कोविड अस्पतालों में फिलहाल 5989 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर केंद्र में 1226 और हेल्थ सेंटर में 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में फिलहाल 10 लाख की आबादी पर अभी 170050 लोगों की जांच की जा रही है। एक दिन में 39306 जांच की गई। रोजाना के मुकाबले टेस्ट संख्या काफी कम रही।