देश में कोरोनावायरस  के 1251 मामले, लोगों के छिपाने की वजह से 227 नए मामले आए, 32 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है | अभी तक देश में कोरोना के कुल 1430 मामले सामने आ चुके हैं , जिनमें से 140 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं |

इस महामारी से निपटने के लिए सभी राज्यों के साथ केंद्र सरकार ने भी पूरी ताकत लगा दी है | आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए बताया कि देश में लोग अभी भी पूरी तरह से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सरकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं |

लव अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में देश में COVID-19 के कुल 1251 मामले सामने आए थे , लेकिन बहुत से लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की बातें छुपाई जो कि बाद में सामने आनी शुरु हुई , जिसकी वजह से 227 नए मामले भी सामने आए हैं |

साथ ही उन्होने यह भी बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 32 लोगों की मौत भी हो गई है | लव अग्रवाल ने आगे बताया कि देश कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है |

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने एक टास्क फोर्स ड्रग्स ट्रायल भी काम कर रहा है | वहीं इनकी टेक्निकल सहायता के लिए यह सिस्टम अगले 24 घंटे में शुरू हो जाएगा. इसमे एक एम्स के डॉक्टर भी रहेंगे |

टेस्टिंग किट की क्वालिटी की जांच की भी व्यवस्था की गई है , इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालयल के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने राज्यों से भी अपील की है कि वो केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना के लिए हॉस्पिटल तैयार कराने में सहयोग करें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.