दिल्ली-नोएडा बाॅर्डर पर हुई और भी सख्ती, लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 23 लोग गिरफ्तार
Abhishek Sharma
Noida (23/04/2020) : कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। यहां संख्या 19000 के पार पहुंच चुकी है। वहीं गौतम बुध नगर की बात करें तो यहां अब तक कोरोना के 103 मरीज मिल चुके हैं।
जिसके चलते गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नए आदेश के बाद पुलिस ने दिल्ली के सभी बार्डरों पर सख्ती बढ़ा दी है। अब दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
इसके लिए वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सीनियर पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। बृहस्पतिवार यानि आज सुबह भी हालात मंगलवार-बुधवार जैसे ही हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा कर की जा रही चेकिंग के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई है।
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर मुस्तैद पुलिस के जवान बृहस्पतिवार सुबह से पास की जांच कर रहे हैं और जिनके पास पास मौजूद नहीं है, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है।
डीसीपी नोएडा संकल्प शर्मा ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर बुधवार से सख्ती और बढ़ाई गई है। बिना पास के अब प्रवेश नहीं दिया जाएगा। खाद्य सामग्री सहित इस प्रकार के सामान की ढुलाई करने वाले ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों पर कोई रोक नही है।
डीसीपी ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब और सख्ती से कार्रवाई होगी।
उधर, लॉकडाउन के दौरान धारा 144 के उल्लंघन पर जिले के अलग-अलग थाने में पुलिस ने सात एफआइआर दर्ज करते हुए कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पहले से ही जिले के सभी बार्डर को सील करते हुए 200 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर जांच हो रही है।
बुधवार को चले चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 861 वाहनों की जांच की है। इस दौरान 312 वाहनों का चालान किया गया है व पुलिस ने 4 वाहन सीज भी किये हैं। वहीं आकस्मिक सेवाओं के लिए 4 वाहनों का परमिट भी किया गया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.