दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम , 24 घण्टे के अंदर 2463 नए मामले , 50 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता नजर आ रहा है। दिल्ली में अब हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस से सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घण्टे में 3 हज़ार कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

 

 

 

वहीं जांच की बात करें तो लगातार आठवें दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से कम मिली है और इसमें भी आरटी पीसीआर के जरिए संक्रमित मिले सैंपल की दर आठ दिन से 10 फीसदी से कम दर्ज की जा रही है।

 

 

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घण्टे के अंदर 2463 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वही दिल्ली में 72,079 सैंपल की जांच हुई है जिनमें से 3.42 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 4177 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया है।

 

 

जबकि मरने वालों की संख्या 50 मिली है। बीते एक नवंबर के बाद से दिल्ली में मौत का आंकड़ा सबसे कम मिला है। पिछले 10 दिन की बात करें तो दिल्ली में 2.27 फीसदी मरीजों की मौत हुई है जोकि अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

 

 

 

इसी के साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख के करीब पहुंच चुकी है। कुल संक्रमित 5,99,575 में से अब तक 5,69,216 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 9813 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले आठ दिन से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब घटकर 20,546 हो चुकी है।

 

 

इनमें से 12,186 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि अन्य मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दिल्ली सरकार के अनुसार अस्पतालों में भर्ती मरीजों में करीब दो फीसदी (40) मरीजों की हालत गंभीर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.