नई दिल्ली (09/01/2023): कोहरे और अन्य परिस्थितियों की वजह से आज कुल 267 ट्रेनें रद्द हुई हैं। सुबह 11 बजे तक कुल 170 ट्रेनें देरी से चल रही थीं और 170 ट्रेनों में से 91 ट्रेनें (54%) मौसम की वजह से देरी से चल रही थीं। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने रेलवे के हवाले से दिया है।