यूपी में कोविड-19 के 273 नए मामले, राज्य में 6305 लोग कोरोना से हो चुके है संक्रमित

Rohit Sharma

Galgotias Ad

लखनऊ :– उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है | आपको बता दे कि 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 273 नए मामले आए है | वही इस मामले उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना के 273 नए मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2606 हो गई है। वहीं, राज्य में 3581 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से 165 लोगों की जान जा चुकी है , साथ ही उन्होंने बताया की अब तक उत्तर प्रदेश में 6305 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है |

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 7314 सैंपल की जांच की गई और 936 पूल लगाए गए, जिसमें 5 सैंपल वाले पूल 736 थे और10 सैंपल वाले पूल 200 थे, 5 सैंपल वाले पूल में 110 पूल पॉजिटिव निकले और 10 सैंपल वाले पूल में 51 पूल पॉजिटिव पाए गए।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिस माइग्रेशन कमीशन का गठन करना है उसका नाम ‘कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोज़गार) कल्याण आयोग’ होगा।

उन्होने बताया कि अभी तक ट्रेन या बस से जो 24 लाख से ज्यादा लोग आए हैं उनके विवरण को सूचीबद्ध करने का काम राजस्व विभाग कर रहा है, हर जिले के जिलाधिकारी कर रहे हैं, इस कार्य को पूरा करके आयोग के गठन के बाद बहुत सारे काम शुरू करने हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.