दिल्ली के बाबू जगजीवन अस्पताल पर कोरोना वायरस का कहर , अब तक 29 स्टाफ पॉजिटिव

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 15 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , इसमें डॉक्टर और अस्पताल के दूसरे स्टाफ भी शामिल हैं ।

आपको बता दे कि इससे पहले भी इसी अस्पताल के 14 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी के साथ ही इस अस्पताल के कुल 29 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इसकी पुष्टि की है । दिल्ली के जहांगीरपुरी में स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि संक्रमित कुछ चिकित्सकों और दूसरे स्टाफ को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जबकि वैसे लोग जिनके संक्रमण का स्तर सामान्य है उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में भेजा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने कहा कि अस्पताल इसी इलाके में स्थित है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के भी कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यहां संक्रमण के ज्यादा मामलों की वजह जहांगीरपुरी इलाके में ज्यादा कोरोना मामलों का रहना हो सकता है। बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में कोराना के कई हॉटस्पॉट जोन हैं, इस इलाके के कई लोग इसी अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 2514 तक पहुंच गई है. यहां 857 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है, जबकि इलाज के दौरान 53 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.