स्वच्छता के लिए नोएडा की तीन आरडब्लयूए सम्मानित, सेक्टर 34 को मिला प्रथम पुरुस्कार
ABHISHEK SHARMA
स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नोएडा की तीन आरडब्ल्यूए को पुरस्कृत किया गया है। दिल्ली के आईटीओ स्थित भारतीय मानक ब्यूरो के कार्यालय में अजीत कस्टम में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की सचिव लीना नंदन ने सेक्टर 34, सेक्टर 30 व सेक्टर 47 को सम्मानित किया।
स्वच्छता के लिए सेक्टर 34 को प्रथम पुरस्कार, सेक्टर 47 को द्वितीय तथा सेक्टर 30 आरडब्लूए को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
प्रथम पुरस्कार पाने वाली आरडब्लूए को डेढ़ लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार पाने वालों को एक लाख तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली आरडबलयूए को ₹75000 की राशि प्रदान की गई।
सेक्टर 34 आरडब्लूए के महासचिव केके जैन ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व भारतीय मानक ब्यूरो ने नोएडा में स्वच्छता सर्वे किया था। इस सर्वे में 3 आरडब्ल्यूए को चुना गया था।
उन्होंने बताया कि आज इन तीनों को भारतीय मानक ब्यूरो ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो तथा नोएडा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रुप से किया गया था।