दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3037 लोग कोरोना से संक्रमित , 40 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3037 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , जिसके चलते दिल्ली अब तक कुल 2,82,752 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वही 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में 40 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है । वही अब तक दिल्ली में 5041 मौते हो चुकी है , जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है , क्योंकि दिल्ली में रोजाना हो रही मौते में गिरावट देखने को नही मिल रही है ।
दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर 3167 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में वहीं अब तक कुल 2,50,613 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घण्टे में 9969 आरटी-पीसीआर जांच और 45454 रैपिड एंटीजन जांच की गई है , कोरोना वायरस की कुल 55423 जांच की गई है। राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 31,35,388 जांच की गई हैं।
दिल्ली में 2615 कंटेनमेंट जोन है। वहीं दिल्ली में अभी कुल 15899 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोविड अस्पतालों में 6146 मरीज भर्ती है। वहीं, कोविड सेंटर में 1327 और हेल्थ सेंटर में 329 रोगी हैं। संक्रमण दर 5.48% रही। इस सप्ताह ऐसा दूसरी बार है कि संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वाले मरीजों की रही।