पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही , नोएडा में 15 सब इंस्पेक्टर समेत 31 पुलिसकर्मियों के किए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

Ten News Network

नोएडा :– गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने नोएडा में 15 सब इंस्पेक्टर समेत 31 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की स्थानांतरण समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

 

सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थलों पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। इस फेरबदल में शहर के कई चौकी इंचार्ज के तबादले शहर के अलग-अलग जगहों पर किया गया हैं।

 

पुलिस कमिश्नर ऑफिस से जारी की गई सूची के मुताबिक, सदरपुर चौकी इंचार्ज कमला शंकर द्विवेदी को सेक्टर-41 चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। सेक्टर-60 पुलिस चौकी के इंचार्ज बलवीर सिंह को थाना सेक्टर-58 भेज दिया गया है। थाना सेक्टर-20 में तैनात सब इंस्पेक्टर हरि सिंह का तबादला बतौर चौकी प्रभारी सेक्टर-60 किया गया है।

 

थाना सेक्टर-20 में तैनात सब इंस्पेक्टर सनत कुमार को सेक्टर-51 का चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। जेपी विशटाउन पुलिस चौकी के इंचार्ज संसार सिंह का तबादला थाना एक्सप्रेसवे कर दिया गया है।

इनके अलावा जोन प्रथम में तैनात सब इंस्पेक्टर सरजेश कुमार को विशटाउन चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर चंदगीराम को सीनियर सब इंस्पेक्टर थाना सेक्टर-20 में नियुक्त किया गया है। सीनियर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मलिक को सेक्टर-82 चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को थाना सेक्टर-39 भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह को थाना सेक्टर-58 में तैनात किया गया है।

 

सेक्टर-41 पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार का तबादला थाना एक्सप्रेसवे में कर दिया गया है।थाना सेक्टर-39 में तैनात सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को सेक्टर-19 चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर संजय पूनिया का तबादला सेक्टर-82 चौकी से सदरपुर चौकी कर दिया गया है। थाना सेक्टर-20 में सीनियर सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को थाना सेक्टर-39 भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.