छह दिन बाद दर्ज हुई हत्या की एफआईआर , परिजनों ने लगाया पुलिस पर लीपापोती का आरोप

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

(13/04/18) ग्रेटर नॉएडा :–

ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले 32 वर्षीय युवक देवेन्द्र सिंह पुत्र भोपाल सिंह को बदमाशों ने दर्दनाक तरीके से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया थाl मूलरूप से अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) निवासी देवेन्द्र सिंह यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप मे कार्यरत था l वह रोजाना की तरह अथॉरिटी ऑफिस से 6 अप्रैल को घर के लिए निकला परन्तु घर नहीं पंहुचा. रात लगभग 11 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर-156 के समीप उसका मृत शरीर क्षत-विक्षत हालत में पुलिस को मिला| जिसकी सूचना पुलिस ने मृतक के भाई जोकि सेक्टर 22 नॉएडा मे रहते है उनको दी| ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताकर शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था |

जबकि शव को देखने से लग रहा था कि उसकी मृत्यु एक्सीडेंट से नही, बल्कि उसको मारकर एक्सप्रेसवे पर फेंक दिया था. क्योंकि मृतक के शरीर पर जलने के निशान मिले हैं, बॉडी पर कोई फ्रैक्चर भी नहीं दिखाई दे रहा था (जोकि रोड एक्सीडेंट के केस मे होने चाहिए थे). इसके अलावा उसका मोबाइल भी गायब है और सबसे बड़ी बात यह है कि उसका घर सेक्टर 36 ग्रेटर नॉएडा मे है तो फिर वह एक्सप्रेसवे की तरफ क्यों गया | परिजनों द्वारा गुहार लगाने के बाद भी जब पुलिस ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया |

जिसको देखते हुए 12 अप्रैल को उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के लगभग 50 सदस्यों ने पीड़ित परिवार के साथ इकोटेक थाने मे जाकर इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई| इसके बाद उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत एवं समिति के सदस्यों की एक टीम पीड़ित परिवार के साथ यमुना अथॉरिटी के सीईओ से मिलने गए , साथ ही उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जे.पी.एस. रावत ने पीड़ित परिवार के लिए युमना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह से माँग की इस पीड़ित परिवार के किसी भी सदस्य की नौकरी प्राधिकरण के विभाग में लगवाई जाए , साथ ही प्राधिकरण द्धारा पीड़ित परिवार को प्राधिकरण के कार्यलय के नजदीक घर दिया जाए जिससे वह नौकरी कर सके |

वही इन माँगो को लेकर सीईओ अरुण वीर सिंह ने पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता देने का आश्वासन दिया | आपको बता दे की देवेन्द्र के परिवार मे पत्नी के अलावा दो छोटी लड़कियां हैं। वही दूसरी तरफ अरुणवीर सिंह ने इस मामले को लेकर एसएसपी से बातचीत की , साथ ही इस मामले का जल्द ही खुलासा करने का निर्देश भी दिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.