बीएसएफ में कोरोना का प्रकोप, 36 जवानों का टेस्ट आया पॉजीटिव , पढ़े पूरी खबर 

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– बीएसएफ के जवानों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में सीमों सुरक्षा बल के 36 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके लिए 33 जवान ठीक हो गए हैं।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी किए बयान के मुताबिक, अभी बीएसएफ में 526 एक्टिव केस हैं वहीं 817 लोग ठीक हो गए हैं। बता दें कि बीएसएफ के जवानों में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

चीन के वुहान से फैले जानलेवा वायरस का प्रकोप सिर्फ बीएसएफ के जवानों तक सीमित नहीं है। इस वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। वही 24 घंटे के अंदर आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना से संक्रमित हुए है |

आपको बता दे कि सीमा सुरक्षा बल तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के और 79 कर्मियों के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।अधिकारियों ने ताजा आंकड़ों के हवाले से बताया कि तकरीबन ढाई लाख कर्मियों वाली बीएसएफ में कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39 कर्मी इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

बल में इस महामारी के कुल 1312 मामले सामने आए। उनमें से 523 कर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि 784 ठीक हो गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सरहद की रख वाली करने वाले इस बल में इस बीमारी के कारण पांच कर्मियों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 24,850 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 613 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 73 हजार 165 हो गया है। अब तक 4 लाख 09 हजार 083 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 2 लाख 44 हजार 814 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी के चलते 19,268 लोगों की जान जा चुकी है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.