नई दिल्ली :– दिल्ली में कम जांच होने के कारण कोरोना के चार हजार से भी कम मामले आए। आपको बता दें कि 24 घण्टे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नए मामले आए, वहीं 3560 मरीज ठीक हुए।
इस बीच चिंताजनक यह है कि 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हो गई। पिछले पांच दिन से लगातार 90 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। थोड़ी राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 15.33 फीसद से घटकर 12.73 फीसद पर आ गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस माह 16 दिनों में कोरोना के एक लाख दो हजार 496 मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 1202 मरीजों की मौत हुई है। जिसमें से 485 मरीजों की मौत पिछले पांच दिन में हुई है। क्योंकि पांच दिनों से लगातार 90 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के चार लाख 89 हजार 202 मामले आ चुके हैं। जिसमें से चार लाख 41 हजार 361 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 90.22 फीसद पहुंच गई है।
वहीं मृतकों की संख्या 7713 पहुंच गई है। इससे मृत्यु दर 1.58 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 40,128 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 8949 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 628 व कोविड हेल्थ सेंटर में 221 मरीज भर्ती हैं। 26,533 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 54 लाख 79 हजार 391 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से 29,821 सैंपल की जांच 24 घंटे में हुई। जिसमें से 12.73 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। एक दिन पहले 21,098 सैंपल की जांच हुई थी। तब 3235 मामले आए थे।
कोरोना के मामले बढ़ने के कारण 4430 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। एक दिन पहले तक 4358 कंटेनमेंट जोन थे। इस तरह एक दिन में 72 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।