दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3812 लोग कोरोना से संक्रमित , 37 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 4 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है , लेकिन ये संख्या पिछले 24 घण्टे में घटी है , क्योंकि टेस्टिंग की संख्या कम है , जिसके कारण 3800 से ज्यादा नए केस सामने आए है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 3812 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,711 हो गई है। दिल्ली में अभी कुल 32097 सक्रिय मरीज है , जिनका उपचार चल रहा है ।
दिल्ली में मौतों का आंकड़ा कम नही हो रहा है , रोजाना 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है , पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस से 37 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अब तक कुल 4982 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर 3742 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अब तक कुल 2,09,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घण्टे के अंदर 11322 आरटी-पीसीआर जांच और 41083 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं , कुल 52405 जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 25,55,007 जांच की गई हैं।