दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट जारी , 24 घण्टे में 386 नए मामले , 16 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट जारी है। आज संक्रमण दर घटकर 0.51 फीसद हो गई। जबकि सोमवार को यह 0.54 फीसद थी।

 

 

24 घंटे में कोरोना के 386 नए मामले सामने आए। वहीं, 545 मरीज ठीक हुए, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 3179 हो गई है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख 30 हजार 892 मामले सामने आए हैं। इनमें से छह लाख 17 हजार छह मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.79 फीसद हो गई है।

 

 

वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,707 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 1354 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 39 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 17 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। वहीं, 1383 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

 

 

दिल्ली में अब तक कुल 95 लाख 24 हजार 657 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 75,913 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से कुल 0.51 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 2702 रह गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.