भारतीय युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

Ten News Network

Galgotias Ad

अलोकतांत्रिक तरीके से लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव किया।

अन्नदाताओं की लड़ाई में युवा कांग्रेस किसानों के साथ है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर कृषि मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश का अन्नदाता कृषि कानूनों के खिलाफ खुद के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन कर रहा है जिसमे दर्जनों किसान शहीद हुए हैं, यह सरकार तानाशाही पर उतर आई है। देश में युवाओं ने हमेशा तानाशाही के खिलाफ सरकार को जगाने का काम किया है, और युवा दिवस के अवसर पर हम इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने आए है। मोदी सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा-आरएसएस को समझना चाहिए कि देश मे अगर किसान नहीं होगा तो देश ही नहीं होगा, देश की कल्पना करना बेमानी होगा। उन्होंने कहा कि देश का युवा किसानों के साथ है, और मजबूती से किसानों की लड़ाई लड़ेगा। मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद में है, आखिर उद्योगपतियों की चौकीदारी की ऐसी क्या मजबूरी के सरकार को किसानों का दर्द नही दख रहा ?

देश की आधी से ज्यादा आबादी के भविष्य को खतरे में डालकर सिर्फ 2 लोगों के लिये काले कानून लागू किये गए है, हिंदुस्तान के साथ ये गद्दारी बर्दाश्त नही की जाएगी।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लवारु जी ने कहा है कि देशभर में किसानो के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश के युवाओं ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वो किसानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार किसानों की मांगें न मानकर जनादेश का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान कर रही है और जब तक किसान विरोधी नरेंद्र मोदी सरकार काले कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक युवा कांग्रेस इसी तरह नींद में सोई हुई गूंगी बहरी निकम्मी सरकार और इसके मंत्रियो को जगाने का काम करती रहेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि खुद को 135 करोड़ लोगों की आवाज और उनका रहनुमा बताने वाले देश के प्रधानमंत्री सिर्फ दो पूंजी पतियों अंबानी और अडानी के गुलाम बन कर रह गए। भारतीय युवक कांग्रेस यह मांग करती है कि यथाशीघ्र तीनों तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटिवाला, मोहित चौधरी, शिवी चौहान, मोहम्मद शाहिद, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणविजय लोचव, शुभम शर्मा और अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन मे सम्मलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.