एक्शन में नोएडा पुलिस, ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Ten News Network

नोएडा :- कोरोना काल में आपदा में अफसर ढूंढने वाले आरोपियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले चार शातिर अपराधियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, चारो आरोपी मिलकर आक्सीजन सिलेन्डर व मास्क एवं रेगुलेटर को डीलरों से कम रेट में खरीदते थे तथा आक्सीजन सिलेण्डर व मास्क एवं रेगुलेटर खरीदकर जरूरत मंदों को अधिक दामों पर बेचते है । सभी आरोपी मिलकर आक्सीजन सिलेन्डर व मास्क एवं रेगुलेटर की काला बाजारी करते है । जिनको मौके से मय आक्सीजन सिलेण्डर व मास्क एवं रेगुलेटर के गिरफ्तार किया गया है ।

थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा आक्सीजन सिलेण्डर व दवाईयों की काला बाजारी करने वाले 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 आक्सीजन मास्क ,3 आक्सीजन सिलेण्डर रेगुलेटर , 1 गैस सिलेण्डर आक्सीजन गैस 42 लीटर , 5 मोबाइल फोन व 3000 रूपये नकद , 2 कार कार हुण्डई बरामद की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.