नोएडा में 403 पेटी अवैध शराब बरामद, बिहार ले जाने की थी तैयारी
ROHIT SHARMA
नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक ट्रक से 403 पेटी अवैध शराब बरामद की और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया | आपको बता दे की यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी |
वही इस मामले में एसपी क्राइम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकले सेक्टर 58 थानाध्यक्ष शावेज खान को सूचना मिली कि कुछ लोग नोएडा के रास्ते एक ट्रक में तस्करी की शराब भरकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे हैं , इसके बाद पुलिस ने रास्ते में घराबंदी कर दी |
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को तलाशी के लिए रोका, जिसमें 403 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई | ट्रक में सवार तीन लोगों मोनू, बृजेंद्र प्रताप सिंह और विजय जाट को गिरफ्तार कर लिया गया |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करी गिरोह का सरगना पंकज उपाध्याय तथा उसका साथी मेनपाल फरार हैं , पुलिस उनकी तलाश कर रही है | सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये है |