दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या फिर से बढ़ी, 24 घण्टे में 4067 नए मामले , 73 की मौत

ABHISHEK SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले दर्ज किए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव 4067 नए मरीज मिले, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 3734 था।

 

24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 73 मरीजों की मौत हुई , दिल्ली में अब तक कोरोना के 5 लाख 86 हजार 125 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 5 लाख 48 हजार 376 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके।

 

 

इस वायरस ने अब तक दिल्ली में 9 हजार 497 मरीजों की जान ली है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 252 है।दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 85003 कोरोना जांच की गई हैं। इसमें 40101 आरटी-पीसीआर जांच और 44812 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 65,85,703 कोरोना जांच की गई हैं।

 

दिल्ली में अब तक कुल 5,86,125 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 5,48,376 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 9497 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

 

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.9 प्रतिशत है। राजधानी में अभी कुल 28252 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 16950 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 5909 हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.