देश मे कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घण्टे के अंदर 42,625 लोग हुए संक्रमित, 562 मरीजों की हुई मौत

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कल के मुकाबले आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 42 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।

आपको बता दें कि कल छह दिनों के बाद कोरोना के मामलों की संख्या 40 हजार से कम हुई थी। लेकिन आज एक बार फिर से देश में 42 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान 42,625 नए मामले दर्ज किए गए और 562 की मौत हो गई।

इस दौरान कुल 36,668 मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3,09,33,022 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है।

देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,10,353 ऐक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा कुल संक्रमित मामलों का 1.29 फीसदी है। देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 48.52 करोड़  खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 62 लाख 53 हजार 741 खुराक लोगों को दी गई है।

वही मृतकों की संख्या 4,25,757 हो चुकी है, मंत्रालय के अनुसार देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है। फिलहाल यह दर 2.36 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे रहते हुए 2.31 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक देशभर में 47.31 करोड़ टेस्ट सैंपल की जांच हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.