देश में पहली बार 24 घंटे में 20 हजार के करीब केस, 410 लोगों की मौत , आंकड़ा 5 लाख 28 हज़ार के पार

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पहली बार ऐसा हुआ जब कोरोना के मामलों ने एक दिन में 20 हजार के करीब पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,906 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 410 मरीजों की मौत हो गई है ।

पिछले एक दिन में नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 16095 हो गई है ।

देश में कोरोना के अब 2,03,051 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 16,095 मरीजों की मौत हो गई है और 3,09,712 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है ।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया ।

प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे.अधिकारी ने बताया कि दिन में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है. अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.