गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर से फटा कोरोना बम, 24 घंटे में 489 नए मामले, अबतक 98 लोगों की मौत
Ten News Network
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। 24 घंटे के दौरान गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 489 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब जिले में टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के पार पहुंच गई है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न अस्पतालों में 2,334 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक जनपद में 26,496 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जबकि 2334 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है।
वही दूसरी तरफ 24 घण्टे के अंदर कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। बता दे कि गौतमबुद्ध नगर में 3 दिनों से 400 लोग से ज्यादा संक्रमित हो रहे है। जिसके चलते जिला प्रशासन समेत उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। वही बढ़ते मामलों को देख नाईट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे सुबह 6 बजे तक कर दिया है।