दिल्ली में संक्रमितों की संख्या घटी , 7 महीनें बाद 24 घण्टे के अंदर 494 नए मामले , 14 की मौत
Rohit sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में सात महीनों के बाद कोरोना के 500 से कम मामले मिले हैं। वहीं संक्रमण दर सात नवंबर में 15.26 फीसदी थी जो घटकर 0.73 फीसदी रह गई है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण पिछले 11 दिनों से एक फीसदी से कम है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 5342 रह गई है। 24 घण्टे के अंदर कोरोना के नए 494 मरीज मिले और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 496 रही। एक दिन में कोरोना के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। बीते 10 दिन पर आधारित मृत्य दर 3.28 फीसदी रही।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 24 घण्टे में 67,364 नमूनों की जांच हुई। इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 27773 और आरटीपीसीआर से 39591 लोगों की जांच की गई। जांच संक्रमण दर 0.73 फीसदी दर्ज हुई। कोरोना को लेकर अब तक 8,80,07,759 सैंपल की जांच हो चुकी है।
होम आइसोलेशन में कोरोना के 2752 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 2005 मरीज भर्ती है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 65 और कोविड हेल्थ सेंटर में 26 मरीज है।
कोविड केयर सेंटर में 144 बेड पर वंदे भारत मिशन सहित बबल फ्लाइट से आने वाले यात्री क्वारंटाइन है। दिल्ली में कोरोना के 5342 सक्रिय मरीज है। इसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों में 13116 बेड खाली हैं।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 3751 हो गई है। कोरोना के कुल 6,26,448 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 6,10,535 मरीजों ने कोरोना को मात दी और संक्रमण की दर 7.11 फीसदी है। साथ ही 10571 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.69 फीसदी है।