देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले आए सामने, 4000 लोगों ने गवाई जान

Ten News Network

Galgotias Ad

भारत में कोरोना वायरस की दुसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फिर देश में 4 लाख से ज्यादा नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए है। यही नहीं, एक दिन में हुई मौतों का आंकड़ा भी 4,000 के पार पहुँच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं और 4092 मरीजों की कोरोना के प्रकोप के चलते मौत हो गई है। आज लगातार दूसरा दिन है जब मौतों का आंकड़ा 4 हजार के पार दर्ज किया गया है। वही लगातार तीन दिन से देश में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे है।

आपको बता दें, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2.22 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है जबकि 2,42,362 लोग अब तक वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,86,444 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि अब तक कुल 1,83,17,404 लोग कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 37,36,648 हो गई है। वहीं, संक्रमण दर 21.64 फीसदी तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक, देश में चल रहे कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की अगर हम बात करें तो पिछले 24 घंटे में 20,23,532 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। वहीं, अब तक कुल 16,94,39,663 डोज दी जा चुकी है। टेस्टिंग पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 18,65,428 टेस्ट किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.