अमेजॉन , ओएलएक्स नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 लड़की समेत 3 युवक गिरफ्तार

Ten News Network

नोएडा :- नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अमेज़ॉन एवं ओएलएक्स पर मोबाइल फोन बेचने व इन्सुरेंस करने के नाम पर ठगी करने वाले 5 अपराधियों को सेक्टर – 22 से गिरफ्तार किया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी ईश्वरचन्द नामक व्यक्ति के मकान में, जो कि, आर डी पब्लिक स्कूल, ग्राम – चौडा में स्तिथ है। यहाँ पर उन्होंने किराये पर कमरा ले रखा था और यहां से ये सभी लोग, फर्जी आई डी के मोबाइल नम्बरो से अमेज़ॉन एवं ओएलएक्स पर आई फोन के फोटो डालकर, मोबाइल से मैसेज और बातचीत करके, आई फ़ोन मोबाइलो की 20 से 25 हजार कीमत तय करते थे और फीनो पेमेन्ट बैंक के एक फर्जी एकाउन्ट में धोखाधडी करके, मोबाइल बेचने व मोबाइल का बीमा करने के नाम पर पैसे डलवाते थे। पैसे एकाउन्ट मे आने के तुरन्त बाद एटीएम से पैसे निकाल लेते थे और उस नम्बर को ब्लैक लिस्ट मे डालते देते थे।

 

पुलिस से बताया, ये आरोपी अभी तक सौ से अधिक लोगो के साथ धोखाधडी करके पैसे हड़प चुके है। ये सभी आरोपी अधिकतर झारखण्ड, मध्यप्रदेश, बंगाल व अन्य राज्यो के लोगो के साथ धोखाधडी करते थे इसकी जानकारी आरोपियों ने खुद पुलिस को दी है।

 

इन आरोपियों में 3 लडकिया और 2 लड़के शामिल है। आरोपियों का नाम 1. हैदर अली उर्फ अयान पुत्र लौहीद अली खान,वर्तमान निवासी ग्राम – मामूरा, नोएडा, 2. राहुल त्रिपाठी पुत्र देशवन्धु त्रिपाठी, वर्तमान निवासी राजवीर का मकान, धर्म पब्लिक स्कूल के पास, ग्राम- चौडा, सै0 22, 3. शुभम कुमार उर्फ शिवम पुत्र संजय सिंह,वर्तमान पता, धमेन्द्र चोहान का मकान, ममूरा, 4. खुशबु कुमारी पत्नि राहुल त्रिपाठी पुत्री रामचन्द्र शर्मा, वर्तमान निवासी, राजीव का मकान, ग्राम – चौडा, सै0 22, नोएडा, 5. सोनिया पुत्री सुदेश शर्मा निवासी, ग्राम – चौडा सै0 22,नोएडा है।

 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनियो के, जिसमे फर्जी आई डी पर लिये गये सिम कार्ड शामिल है, 8 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंको के, 2 कम्पयूटर सीपीयू , 2 कम्प्यूटर माॅनिटर, 2 की-बोर्ड, 2 माउस और 5 कंप्यूटर केबल बरामद किए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.