5 Banks Merged In SBI
ROHIT SHARMA- TEN NEWS
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज अपने साथ के छह बैंको से विलय कर लिया हैं। एसबीआई बैंक से जुड़े इन छह सरकारी बैंको की एक भी शाखा बंद नहीं होगी न ही किसी कर्मचारी की छंटनी होगी। लेकिन यह साफ हो गया हैं कि एसबीआई अपनी शाखोओं को बड़े पैमाने पर समायोजित करने जा रहा हैं। सरकार के फैसले के बाद भारतीय स्टेट बैंक से विलय में इसके पांच सब्सिडियरी- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर व जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और भारतीय महिला बैंक से विलय हुआ हैं।एसबीआई बैंक ने पांच बैंको के साथ विलय कर लिया हैं। इसमे से एक नोएडा के सैक्टर-1 में स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला जोकि अब एसबीआई हो गया हैं उसके मैनेजर से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि एसबीआइ ने बैंक ऑफ पटियाला के साथ जो विलय किया हैं वो बैंक ग्राहकों और देश के लिए काफी फायदें मंद होगा। साथ ही इस विलय से एसबीआइ बैंक दुनिया के 50 बैंको में शामिल हो गया हैं। जोकि बहुत गर्व की बात हैं। साथ ही जो स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के ग्राहक थे उन्हं पहले दूर-दूर जाना पड़ता था लेकिन अब एसबीआई के साथ विलय के बाद उन्हें अपना काम करने मे आसानी हो जाएगी। इसके अलावा उनका कहना है कि उनका जो सिस्टम हैं वह भारतीय स्टेट बैंक का हैं तो ग्राहको को पूरी सुविधाए मिलेंगी। किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी
VIDEO.PHOTO- JITENDER PAL- TEN NEWS
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.