5 CRITICALLY INJURRED IN ACID ATTACK IN NOIDA PHASE 3 AREA

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में एक बार फिर रोडरेज का विवाद इतना बढ़ गया की आरोपियों ने एसिड डाल कर बदला लिया। .. मामला नॉएडा के फेज 3 थाना इलाके के छिजारसी इलाके का है जहा पर बीती रात राजन नाम के व्यक्ति जो की पान के खोके के पास बैठा हुआ था तभी ट्रक चालक संगीत काफी तेज रफ़्तार में ट्रक ले जाने लगा जिसमे राजन के ऊपर धूल आ गयी है राजन और संगीत के बीच में इसी बात को लेकर कहा सुन्नी होने लगी। .. जिसमे आरोपी संगीत और उसके साथी ने राजन सहित 4 लोगो के ऊपर एसिड से हमला कर दिया जिसमे 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए है। ..  घटना की जानकारी मिलने के बाद मोके पर पुलिस ने 2 लोगो को इस मामले में गिरफ्तार कर किया है वही घायल लोगो की हालात भी गंभीर बनी हुई है।  नॉएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेते हुए दिख रहे ये लोग एसिड अटैक के मरीज है आप को बता दे की  बीती रात मामूली बात पर एक युवक ने 4 लोगो के ऊपर एसिड से हमला कर दिया जिसमे 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। .. वही पीड़ित की परिजनों की माने तो राजन और संगीत के बीच में ट्रक तेज चलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे संगीत ने अपने शातियो के साथ मिलकर राजन और उसके साथ खड़े दीपू ,देवेश ,कुंदन के ऊपर एसिड से हमला कर दिया जिसमे इन् लोगो की हालत काफी गंभीर बानी हुई है। .. कल रात पुलिस ने कोई कार्यवाही ने करि थी लेकिन सुबह पुलिस ने शिकायत पर काम करना सुरू करा। …  वही इस मामले में नॉएडा पुलिस के अधिकारियो ने कोई भी पुलिस बाइट तो नही दी है लेकिन डॉक्टर की माने तो 4 लोगो की हालात काफी गंभीर बनी हुई है।

whatsapp-image-2016-10-20-at-14-41-26

whatsapp-image-2016-10-20-at-14-42-12

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=VziPmjfL1HY&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.