दिल्ली में कोरोना के 5,062 नए मामले, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्‍ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना 5 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है । वही रोजाना 40 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है ।

 

 

ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 5062 संक्रमित मिले हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्‍या 4665 रहीं। 24 घंटों की बात करें तो 41 लोगों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ा है।

 

 

बता दें कि दिल्‍ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 386706 पहुंच गई है, वहीं इसमें 347476 लोग इस बीमारी को मात देकर घर जा चुके हैं। एक्‍टिव केसों की संख्‍या 32719 है। दुनिया को परेशान करने वाली बीमारी से अभी तक कुल 6511 लोग हार कर दम तोड़ चुके हैं।

 

 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 59,641 सैंपल की जांच की गई। इसमें 9.88 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में शुक्रवार तक सक्रिय मरीजों की रिकॉर्ड संख्या 32,363 हो चुकी है।

 

 

दिल्ली में 19,064 मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं 6,114 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके अलावा अन्य मरीज कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में उपचाराधीन हैं।

 

 

दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 4,433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में 3,81,664 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3,42,811 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, एक दिन पहले तक स्वस्थ होने की दर 90 फीसद से अधिक थी। लेकिन शुक्रवार को यह घटकर 89.82 फीसद हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.70 फीसद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.