बडी खबर : मुंबई में 53 पत्रकारों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संपर्क में आने वालों की खोज शुरू

Abhishek Sharma

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है इस बीच देश से बड़ी खबर यह आ रही है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं, जिनको कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे।

बीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने बताया, ”कुल 171 नमूनों में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर में अभी तक कोई लक्षण नहीं है।

खाबले ने बताया सभी संक्रमितों को पृथकवास में रखा जाएगा और इसके लिए उचित स्थान की तलाश करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.