दिल्ली में कोरोना का प्रकोप , 24 घण्टे में 5891 लोग हुए संक्रमित , 47 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है , रोजाना 5 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है। दिल्ली सरकार का दावा है कि इस संख्या में ओर ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है । फिलहाल स्वस्थ मरीजों की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है ।
दिल्ली सरकार की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 5891 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 47 और मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है।
दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 6470 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 4433 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,811 हो गई है।
दिल्ली में अबतक कुल कोरोना के 3,81,644 मामले सामने आ चुके हैं.दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दस दिन में संक्रमण दर 9.88 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में मौजूदा समय में 3158 कंटेंमेंट जोन हैं. वहीं, सूबे में मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत रही है. यहां अबतक कुल 4636365 कोरोना टेस्ट हुए हैं. 24 घण्टे में 42583 एंटीजेन टेस्ट किए गए और 17058 आरटीपीसीआर संबंधी जांच की गई।