2 फरवरी 2020, नई दिल्ली: भारत का सबसे बड़ा कॉरपोरेट फुटबॉल टूर्नामेंट – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लीजेंड्स कप, ग्लोबल पार्टनर ला लिगा एवं एफएंडबी पार्टनर फ्रेश एशियन किचेन, का शनिवार को नई दिल्ली में समापन हुआ। “जेपी मॉर्गन” ने लीजेंड्स कप का खिताब हासिल करते हुए एक ऐसे सपने के लिए उड़ान भरी जहां उन्हें विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा और इस सपने को पूरा करने में सबसे अहम भूमिका होगी ला लिगा की। खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओरेकल ने लेजेंड्स कप में दूसरा स्थान हासिल किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लेजेंड्स कप 1 फरवरी 2020 को एडिडास द बेस – (छतरपुर, नई दिल्ली) में आयोजित में आयोजित हुआ। “
यह टूर्नामेंट मुंबई, पुणे, नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में खेला गया। लीजेंड्स कप में 600 से अधिक टीमें और लगभग 6000+ खिलाड़ियों के रूप में देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों ने हिस्सा लिया। कॉरपोरेट फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन साल 2018 में किया गया था।
प्रणव प्रेमनारायण के पार्टनर प्रेम एसोसिएट्स ने कहा की, “फुटबॉल टूर्नामेंट के 5 वें सीजन के लिए हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, वाह बेहतरीन है। जिस तरह से भाग लेने वाली टीमों, हमारे प्रायोजकों, हमारे बिजनेस पार्टनर्स और दोस्तों सहित हर व्यक्ति ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अविश्वसनीय उत्साह और शक्ति लगाई है वाह सराहनीय है। मेरा मानना है कि इस खेल में हर वह टीम जीती है जो खुद की प्रतिभा का प्रदर्शन करने मैदान में उतरी। हम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ जुड़ कर बहुत खुशी हुई, प्रतिभागियों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या ने हमें बड़े पैमाने पर खुश होने का मौका दिया है! मैं विजेता टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए बधाई देना चाहता हूं और अन्य प्रतिभागियों की और उनके उम्दा प्रदर्शन और सहभागिता की सराहना करना हूं। ”
इस अवसर के बारे में बात करते हुए, हेमंत शर्मा, फुटप्ले के पार्टनर एवं आईटी मजिया के निदेशक व सह संस्थापक ने कहा, “सभी टीमों और सदस्यों ने बहुत उत्साह, ज़िंदादिली, प्रतिभा और धैर्य दिखाया है, इनके प्रदर्शन ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट को आकार दिया है मैं उससे अभिभूत हूं। इस टूर्नामेंट ने हमारी टीम द्वारा किए गए प्रयासों पर एक सकारात्मक प्रकाश डाला और सेमी प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट सर्किट के माध्यम से भारत में फुटबॉल के भविष्य के लिए हमारी दृष्टि को एक नई ऊर्जा दी है। ”
विजेता टीम को बधाई देते हुए, श्री वेंकटेश – महाप्रबंधक कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, “मैं विजेता टीम और अन्य प्रतिभागियों के साथ-साथ आयोजकों को इस टूर्नामेंट में लगाए गए सभी प्रयासों के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं उन्हें भविष्य में और भी अच्छा करने की शुभकामनाएं देता हूं। महीनों की कड़ी मेहनत के बाद, सर्वश्रेष्ठ टीम ने ल लेजेंड्स कप ट्रॉफी जीती है, और मुझे टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजित हो जाने की बेहद खुशी है।”
Ten News Network – Prospects and Retrospects
Ten News Network envisions to position tennews.in : National News Portal amongst the Top Ten News Portals of India.The Mission of Ten News Network is to publish online – the latest and top ten news everyday from the ten news categories.
for more
http://tennews.in/about-us/